सौरभ त्यागी/किरतपुर!! गांव आलमपुर बस स्टैंड पर बीती रात चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़कर की लाखों रुपये समान की चोरी। छुटवा उर्फ हेमेंद्र जो ईस्सेपुर का निवासी है उसने आलमपुर मैं वेल्डिंग की दुकान खोली हुयी है। जिसमें चोरों ने बीती रात वेल्डिंग मशीन कटर मशीन बैटरी आदि सामान उड़ा दिया। वहीं दूसरी दुकान प्रदीप हरिजन गाड़ीवान का निवासी जिसने मोबाइल रिपेयरिंग व न्यू मोबाइल की दुकान की हुई है बीती रात चोरों ने न्यू मोबाइल लैपटॉप मोबाइल चार्जर फ्लेक्सी मोबाइल आदि सामान साफ कर दिया। बस स्टैंड पर मौजूद व्यक्तियों ने बताया काफी समय से यहां पर चोरी की वारदात होती आ रही है। कुछ समय पहले गाड़ीवान के रहने वाले अमन सिंह ने खाद की दुकान की हुई है। इसमें से कुछ समय पहले अज्ञात चोरों ने लगभग 20 हजार रुपए उड़ा दिए थे