ये वो दिल्ली शहर है जहाँ पौधे लगाने को कहा जाता है, जहाँ स्वच्छता अभियान चलाये जाते हैं। यह नेहरू इन्क्लेव, स्कूल ब्लाक शकर पुर का वो पार्क है, जो सरकारी स्कूल के पास है, जहाँ लोग सुबह सैर करने आते हैं अपने को स्वस्थ रखने के लिए। जहाँ पेड़ो पर लटके कुड़े के थैले आस-पास पड़ी कुड़े की थैलियाँ इस बात का सबूत है कि सरकार कितनी जागरूक है स्वच्छता और हरियाली के प्रति।
-दिनेश कुमार सिंह (Bvc-787862)