- कासगंज सदर से बीजेपी विधायक देवेंद्र राजपूत द्वारा निष्पक्षता से कार्य कर रहे कासगंज पत्रकारों पर लगाये अशोभनीय आरोप को लेकर पत्रकारों में आक्रोश पनप उठा । पुत्र द्वारा दरोगा को धमकी देने के मामले में विधायक का पक्ष जानने पर विधायक ने पत्रकारों से अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुये मीडिया को दलाल बताया इतना ही नहीं सत्ता और दबंगई के गुरुर में पत्रकारों को पुलिस और प्रशासन की गुलामी करना बताकर अपमानित भी किया । विधायक द्वारा किये गये अशोभनीय वर्ताव को लेकर पत्रकार विरोध प्रदर्शित करेंगे ।
- इस सम्बंध में सभी मीडियाकर्मी एटा कलेक्ट्रेट धरना स्थल परआआज सुबह 11 बजे एकत्रित हों।
रिपोर्टर- विशाल शर्मा