अमन चौहान/कासगंज!! जसराना थाना जसवंतनगर के गांव मोहनपुरा निवासी सिपाही शिवराम सिंह पुत्र मुलायम सिंह का शव खंडित नहर में मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाल कर परिजनों को सूचना दी। कासगंज में तैनात सिपाही का शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सीओ जसराना ओपी सिंह ने बताया कि सिपाई 22 तारीख से लापता था। शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। भाई का शव देख शैलेन्द्र बेहोश हो गया।