रवि कुमार/कासगंज!! भारती स्टेट बैंक सिढ़पुरा (कासगंज) में रोजाना एटीएम और पासबुक प्रिंटिंग मशीन बंद रहती है लोग लाइन लगाकर खड़े रहते हैं फिर भी उनकी ना पासबुक प्रिंट नहीं होती है। खाता धारकों ने कई बार बैंक के कर्मचारियों से शिकायत की है फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों का कीमती वक्त पासबुक प्रिंटिंग के चक्कर में बर्बाद हो जाता है। बैंक में ये समस्या कई सालों से चल रही है।