सुबोध गुप्ता/सिढपुरा!! ग्राम पंचायत भुजपुरा में नाथपुर रोड पर लगभग 200 वर्ष पुराने वटव्रक्ष (बरगद का पेड़) का सार्वजनिक चबूतरा का निर्माण ग्राम प्रधान रीनादेवी पत्नी ग्रीशचन्द्र ने करवाया इस वट के पेड़ से करीव एक दर्जन गांव के लोगो को गर्मियों मे तेज धूप व गर्मी से वटव्रक्ष के नीचे बैठ व लेट कर दोपहरी में राहत महसूस किया करेंगे रहागीर भी इसके सामने से निकलते है तो इस पेड़ के नीचे थोड़े समय बैठ कर पानी पीकर थकान दूर कर तरोताजा महसूस करते हैं। सिढ़पुरा क्षेत्र मे ये वटव्रक्ष बहुत ही पुराना है सनातन धर्म मे वटवृक्ष की पूजा भी की जाती है ऐसा पूराणों में भी बताया गया है। इस पेड़ की ऊचाई लगभग 70 फ़ीट है व इसकी छाँव से तीन बीगा के करीब भूमि का क्षेत्रफल में फैल जाती है। जून के महीने में यहाँ लगता है हर बर्ष मेला होता है, कब्बली आदि का आयोजन। इस पेड़ का चबूतरा बनने से गांव व क्षेत्र मे चर्चा है कि गर्मियों में साफ स्वच्छ जगह बैठने को मिलेगी, स्वच्छ शुद्ध हैडपम्प का ठंडा पानी इस कार्य की विशेष मांग हाजी मुशर्रफ खान, मोहम्मदराज, मुन्ने खां, सफी मोहम्मद, निशार खां, रियासुद्दीन, सामीन, इरफ़ान, इकरार, अजीज मिया, डॉ अनवार खां, जहीर खां, सादिक अली, कुंवरपाल, सत्यपाल, रामजीत, सुरजीत, श्यामपाल, सुभाष दिवाकर, अबधेश, व्रजवासी, विजय, सतीश, डॉ विष्णुदयाल, पंकज राजपूत आदि ने प्रमुख रूप से की।