सहारनपुर-मुजफ्फरनगर फोर लाइन स्टेट हाईवे पर रोहाना के पास कार आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ी। सहारनपुर माधव विहार निवासी लक्ष्य(23) की हुई मौत। 2 साथी सचिन आईटीसी सहारनपुर और शुभम पुत्र प्रेम पाल निवासी नीलकंड विहार सहारनपुर गंभीर घायल । तीनों दोस्त सहारनपुर से शादी समारोह में शामिल होने मोदीनगर जा रहे थे।
-डॉ. शहराज त्यागी