बिल्हौर/कानपुर!! मामला कानपुर बिल्हौर का है जहां विवेक कुमार पुत्र कमलेश्वर के घर पर जीतू उर्फ़ जितेंदर पुत्र राजेंद्र औ शंकर शरण पुत्र सूरजभान पुरानी रंजिस की वजह से घात लगाए बैठे थे। जैसे ही उन्हे मौका मिला उन्होने बुधवार को पीड़ित और उसके परिवार,चाचा के परिवार पर हमला कर दिया लाठी,भाले से हमला कर सभी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित अपनी जान बचाने के लिए घर के अंदर भागे और घर के अंदर शरण ले ली किन्तु खून के प्यासे दबंग नहीं माने दरवाजा तोड़ कर दीवार फांद कर नीरज पुत्र राजेंद्र, जीतू उर्फ़ जीतेन्द्र, सत्यम पुत्र राजेंद्र , जयवीर पुत्र रेंद्र, शंकर शरण और राधामोहन पुत्रगण भान, रायसिंह और संजय पुत्रगण चंद्रपाल शिवसिंह, राधेश्याम पुत्र बृजराज, अजय(छायाकार) पुत्र राधे, सूरजभान पुत्र रामभरोसे नाम के दबंग घर मे घुसे और घर में अपनी जान बचाने के लिए छिपे विवेक के परिजनों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया।