ओम शुक्ला/कानपुर!! उत्तरप्रदेश के कानपुर जिले मे प्रसासन बराबर अपराधीयो पर कार्यवाही करता चला आ रहा है लेकिन नजीराबाद क्षेत्र के सरोजनी नगर क्षेत्र मे जुआड़ी जुआ बंद करने को तैयार नही है नजीराबाद पुलिस बराबर इन जुआड़ियों की धरपकड़ कर रही है लेकिन उसके बाद भी इनके हौसले इस तरह बुंलद है की ये रोज कही ना कही बैठ कर जुए की फड़ चालु कर देते है जैसे ही पुलिस को सुचना होती है ये मौके से फरार हो जाते है जुए का ताजा फोटो फिर से वायरल हो रहा है शोशल मीडिया मे धड़ल्ले से. वही सुत्रो ने बताया की जो फोटो शोशल मीडीया मे वायरल हो रहा है वो सरोजनी नगर क्षेत्र का निवासी संन्त कुमार सविता उर्फ नेता है जो कई दिनो से जुए की फड़ मे बैठ कर जुआ खेलता था. खबर चलने के बाद जुआड़ीयो को पकड़ने के लिए पुरी तैयारी कर ली प्रसासन ने बस देखना ये है नजीराबाद पुलिस कितना समय लेती है कार्यवाही करने के लिए या युही जुआड़ियों की बराबर सिकायत के बाद भी बौना बना रहेगा प्रसासन इसी तरह पुर्व मे संतोष कश्यप विशाल कश्यप का जुए का वीडियो वायरल हुआ था जिसमे थानाअध्यक्ष ने मौके पर उक्त लोगो पर कार्यवाही की थी कुछ दिनो तो दहशत रही जुआड़ियों पर लेकिन फिर चालु हुआ जुए का कालाकारोबार जिसका शोशल मीडीया मे जुआ खेलने का फोटो फिर से हुआ है वायरल.