श्रीकांत निषाद/कानपुर!! नार सिंह बाबा दंगल कमेटी के द्वारा हर साल की भांति डोमनपुर गांव में बाबा बजरंग बली मंदिर के मैदान में विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसके अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह चौहान इनके द्वारा दंगल प्रांगण में आये पहलवानों को सम्मान पूर्वक कुश्ती का आयोजन किया कानपुर नगर, आगरा, फतेहपुर, उन्नाव से आये पहलवानो को डोमनपुर ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान रामपाल सिंह गौतम व रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर राजेश सिंह गौतम जी के द्वारा दोनो पहलवानो का हाथ मिलवाकर कुश्ती का संचालन करवाया और पहलवानो को प्रेमपूर्वक लड़ने को कहा विजयी पहलवानो को रामपाल सिंह व राजेश सिंह जी के द्वारा 21-21 सौ रुपये की धनराशि देकर पहलवानो का मनोबल बढ़ाया साथ मे मौजूद रहे जिला पंचायत सदस्य पद के भावी उम्मीदवार ठाकुर गुन्जन सिंह व हजारों की सख्या में मौजूद रही भीड़ को शांतिपूर्ण ढंग से दंगल का स्वाभिमान बढ़ाते हुए दंगल करवाया गया वहा पर मौजूद रहे तन्नू ठाकुर, ठाकुर गुन्जन सिंह, फौजी छोटू सिंह परिहार, बाबा कप्तान सिंह, पुजारी सिंह, प्रधान किशनपाल निषाद आदि लोगो की रही मौजूदगी।