शिववरन यादव/कानपुर!! नोबस्ता के संजय नगर स्थित खाली प्लॉट में कुड़े के ढ़ेर में विस्फोट हो गया। इससे कबाड़ बीन रहे 10 साल के बच्चे के हाथ की चार उंगलिया उड़ गई। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया प्लॉट में एक सुतली बम भी मिला है। नोबस्ता की चतुर्वेदी बिल्डिंग के पास रहने वाला राजेश वर्मा कबाड़ बेचने का काम करता है। बेटा रौनक वर्मा भी कबाड़ बीनने का काम करता है शनिवार सुबह करीब 11:20 बजे रौनक कबाड़ बीनते हुए संजय नगर पहुचा यहाँ एक खाली प्लाट में कबाड़ बिन रहा था तभी उसका पैर किसी चीज पर पड़ने से बिस्पोट हो गया धमाके में उसके दाएं हाथ की। चार उंगलिया उड़ गई धमाके की आवाज सुनकर वहाँ के लोग पहुँचे रौनक को नजदीकी अस्पताल ले गए वहाँ से उसे हैलट रैफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची एसपी साउथ अर्पणा गुप्ता और सीओ मनोज गुप्ता ने जांच पड़ताल की सीओ के अनुसार एक सुतली बम मिला है इसे फोरेंसिक लैब भेजकर जांच का पता कराया जयेगा।