श्रीकांत निषाद/सरसौल!! महराजपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत डोमनपुर के मजरा दिबियापुर में रहने वाली किशोरी ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली। मामला महराजपुर थानाक्षेत्र के डोमनपुर मजरा दिबियापुर का है दिबियापुर में रहने वाले जनार्दन निषाद ने बताया कि मंगलवार की दोपहर वह सरसौल बाजार से सामान लाने के लिए अपनी पत्नी प्रीति के साथ तैयारी कर रहा था जनार्दन के दो बेटों पुष्पेंद्र 12 वर्ष व सतेंद्र 10 वर्ष के साथ बड़ी बेटी ज्योति उम्र 17 वर्ष घर पर थे बेटी ज्योति बाजार जाने की जिद कर रही थी जिसपर पिता ने समझाते हुए उससे कहा समान ले आएंगे ज्योति ने पिता से नाक की कील व कुछ कपड़े मंगवाए, जनार्दन व उसकी पत्नी सरसौल बाजार चली गई व दोनों बेटे स्कूल चले गए तभी घर मे अकेली बची ज्योति ने मौका पाकर ऊपर छत में बने कमरे में पंखे के कुंडे में दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली। छुट्टी होने के बाद जब दोनों छोटे भाई घर पहुचे तो घर मे नीचे का दरवाजा बंद पाया जिसपर बच्चे काफी देर तक गेट पीटते रहे कोई जवाब न मिलने पर बगल में चाचा के घर की छत से चढ़कर जब ऊपर छत के कमरे में गए तो दंग रह गए फांसी के फंदे में ज्योति लटक रही थी दोनों बच्चे चिल्लाते हुए नीचे भागे शोर मचाकर पड़ोसियों को एकत्रित किया व माता पिता के साथ पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुचीं पुलिस ने जांच पड़ताल की व किसी भी तरह के संदेह को दूर करने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। मौके पर पहुचीं टीम ने जांच पड़ताल की वही फाँसी लगाने की वजह साफ नही हो पाई।