शिवाकांत गोस्वामी/गोण्डा!! स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जिला अन्धता निवारण समिति द्वारा माह के प्रत्येक बुधवार को आयोजित किये जा रहे नेत्रशिविर के क्रम में बुधवार को भी नेत्र रोगियों का परीक्षण व इलाज किया गया, जिसमे आंख की बीमारियों से परेसान मरीजों के नेत्र का आप्रेसन व इलाज गोण्डा के वरिष्ठ सर्जन डॉ पुनीत कुमार श्रीवास्तव व स्थानीय सीएचसी के सहयोगी डॉ ऐ के गोस्वामी द्वारा किया गया। उक्त जानकारी देते हुये ऐ के गोस्वामी ने बताया कि, यहाँ प्रत्येक बुधवार तथा शुक्रवार को नेत्र शिविर आयोजित किया जाता है,जिसमें मोतियाबिंद व नाखूना जैसे गंभीर बिमारीयो का ऑपरेशन व चस्मा की जांच किया जाता है, इसी क्रम में बुधवार को किये गए नेत्र शिविर में 140 मरीजों की जांच व 24 मोतियाविन्द मरीजो का लेंस प्रत्यारोपण बिधि द्वारा ऑपरेशन किया गया।