शिवा कांत गोस्वामी/गोण्डा!! करनैलगंज गोण्डा पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी करनैलगंज गोण्डा के द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारंटी/वसूली वारंटी की गिरफ्तारी अभियान के सम्बन्ध में थाना हाजा पर वसूली वारंटी ओमप्रकाश पुत्र बाबूलाल नि0 बबुरास पूरे जुडावन पुरवा थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा को प्रभारी निरीक्षक कृष्णकुमार राणा के नेतृत्व में उ0नि0 नागेश्वरनाथ पटेल व कां0 सुनील कुमार यादव द्वारा दिनांक 30:01:2020 को गिरफ्ततार कर न्यायालय रवाना किया गया.