संवादाता-मोहित कुमार!! औरगाबाद नगर की पुलिस चौकी मे शांति समिति की बैठक सिओं सिटी राघवेन्द्र मिश्र बुलंदशहर की अध्यक्षता मे आयोजित की गई जिसमे अयोध्या मसले के फैसला आने के बाद क्षेत्र मे अमन शांति रही जिसके लिऐ पुलिस प्रशाशन ने सभी गणमान्य लोगो का आभार वयक्त किया थानाप्रभारी अवधेश कुमार त्रिपाठी कस्बा इंचार्ज अवधेश कुमार ने भी अपने विचार प्रकट किये जिसमे लोगो ने पुलिस प्रशाशन का सहयोग किया और न्यायालय के आये आदेश को सभी ने स्वीकार करके भाईचारा कायम किया बैठक मे दोनो समुदाय के लोग उपसथित रहे इस मौके पर चेयरमेन अखतर अली सैयद हिमायत अली पूर्व चेयरमेन राजकुमार लोधी ताहिर मेवाती कैलाश चंद सोनी मुकेश सोनी।