बीर कुमार/औरंगाबाद!! औरंगाबाद जिले में मंगलवार को मदनपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक के सामने एनएच-2 पर टेम्पू और ट्रक में टक्कर हो गयी जिसमे सात लोग घायल हो गए। घायलों में एक कि स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। घायलों में जुड़ाही निवासी माधो भुइयाँ की पत्नी गंगिया देवी(50वर्ष), शेरघाटी निवासी शिवनंदन मिश्रा के पुत्र नित्यानंद मिश्रा(57वर्ष), बेलहर निवासी राजाराम सिंह की पत्नी उर्मिला देवी (40वर्ष), महुआवां निवासी महमूद आलम की पत्नी अनीसा खातून(45वर्ष) और साबिर अंसारी के पुत्र मोहम्मद आबिद (5वर्ष), औरंगाबाद करहारा निवासी श्यामलाल चौधरी की पत्नी सोना कुंवर(50वर्ष) और आमस थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी विजय पासवान के पुत्र टेम्पू चालक संटू कुमार(25वर्ष)शामिल है। इसमें संटू कुमार को गंभीर स्थिति में रेफर किया गया है। बताते चलें कि, उक्त सभी लोग मदनपुर में एक टेम्पू पर सवार होकर शेरघाटी की ओर जा रहे थे। तभी उसी साइड से आ रही एक ट्रक में उक्त टेम्पू अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि, टेम्पू का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र मदनपुर लाया गया जहां पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।टक्कर के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।