संवाददाता-ओम शुक्ला!! 15 जनवरी की रात 3 बजे पीतमपुरा दिल्ली से गाजियाबाद के लिये ओला कैब बुकिंग की गयी। ड्राइवर सवारी लेकर गाजियाबाद के लिए निकाल लिया रास्ते मे मजनूं टीला पुलिस चोकी के पास उन बदमाशों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की और ड्राइवर से 20 हजार रूपये और कैब भी छिन ली। कैब का नंबर UP-80 DT-8052 है सफेद रंग की स्विफ्ट डिसाइर है। सूचना पा कर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बदमशों का काफी फुर तक पीछा किया लेकिन पकड़ने में असफल रहे। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।
Swift Dzire UP-80 DT-8052 सफ़ेद रंग की कार है किसी को इसके बारे में सूचना मिले तो दिये गए नंबरों पर सूचित करने की कृपा करें-
9756397424 नरेश सिंह
8958116124 सचिन सौलंकी
8527506085 अनिल कुमार
9634987836 धर्मेन्द्र सिंह