बिहार खगड़िया जिला के भरतखंड ओपी क्षेत्र अन्तर्गत जमालपुर भरतखंड सड़क स्थित इण्डेन गैस ऐजेंसी के पास सोमवार की सुबह करीव 10 बजे ओटो व ट्रेक्टर की सीधी टक्कर आमने-सामने होने के बाद टक्कर मे घटना स्थल पर दो यात्रियों की मौत हो गयी। करीव आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। मृत यात्री की पहचान भागलपुर जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र के मड़वा निवासी अरूण मंडल एवं मीरा देवी के रूप में कि गयी है । उनके समर्थकों द्वारा मुआवजा की मांग को लेकर करीव 6 घंटे तक अगुवानी नारायणपुर एवं जमालपुर भरतखंड सड़क को जाम किये रखा। स्थानीय एसडीपीओ व सीओ आदि के हस्तक्षेप बाद जाम को समाप्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेजा गया। बिहार में बहुत ओटो व ट्रेक्टर बिना ड्रावरी लाशेन्स की रोड पर कोई भी गाड़ी जादा चलते है।
रिपोर्टर- सियाराम कुमार