संजय वर्मा/नवादा!! जिले के हिसुआ स्थित इंटर विद्यालय के प्रांगण में आयोजित सत्संग प्रवचन कार्यक्रम के दौरान भारत के सबसे बड़ा मीडिया संगठन ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) परिवार द्वारा रग्बी फूटबॉल खिलाड़ियों क़ो सम्मानित किया गया। इस खेल में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले टूर्नामेंट के लिए बिहार टीम में चयनित अंदर-19 में हिसुआ प्रोजेक्ट की छात्रा नरहट प्रखंड के शक्ति बिगहा ग्राम निवासी गिरेन्द्र पाल राय की पुत्री दिव्या कुमारी एवं नारदीगंज इंटर विद्यालय की छात्रा नारदीगंज निवासी दिव्या कुमारी क़ो अंडर-17 में चयनित हुआ है। जो बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेंगी। जिन्हें मैडल एवं अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मेवालाल फूटबॉल क्लब के अध्यक्ष प्रशिक्षक प्रमेन्द्र कुमार के अलावे हिसुआ के सैंकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे। आयोजित सभा क़ो संबोधित करते हुए आईरा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि आईरा एवं विशुद्ध रूप से पत्रकारों के हित एवं पत्रकारों के मान-सम्मान औऱ संघर्ष के लिए बनाया गया लेकिन यह संगठन हमेशा समाजिक कार्यों के लिए जाना जाता है। इस संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों में परोपकार की भावना होता है। संगठन के पत्रकारों द्वारा अपने खर्चा से छात्रों क़ो प्रोत्साहन के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह, रक्तदान, वृक्षारोपण, गरीबों के भोजन औऱ वस्त्र उपलब्ध कराना, स्वास्थ शिविर लगाना व मरीजों क़ो आवश्यक सुविधा मुहैया कराना, प्रतिभा क़ो उभारने के लिए खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन कराना इन सभी समाजिक कार्यों में रुचि दिखाता है। यही कारण है कि हमारे संगठन के प्रदेश क़ो वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है एवं ब्रावो इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए जिला उपाध्यक्ष सन्मार्ग ब्युरो सुरेश राय, डॉ.पंकज सिन्हा नवबिहार टाईम्स, सचिव सूरज कुमार प्रभात ख़बर, संगठन सचिव बबलू कुमार प्रभात खबर, अमृत बाबू ताजा टीवी, आलोक वर्मा टीवी 100, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार आज समाचार, कार्यालय प्रभारी अनिल शर्मा आर एन न्यूज़, संजय वर्मा नव बिहार दूत दिल्ली क्राइम प्रेस से शारदा देवी ने शुभकामना दिया है।