दीपक कुमार/वजीरगंज!! वजीरगंज प्रखण्ड के एरू गाँव स्थित ऑक्सब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को विद्यालय निदेशक पंकज कुमार के दिवगंत पिता सह विद्यालय के संस्थापक स्व विजय सिंह की तीसरी पुण्यतिथि के मौक़े पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं गरीब बच्चों क़ा निःशुल्क नामांकन किया गया। सभा में उपस्थित आगत अतिथियों ने चिकित्सा शिविर क़ा उद्घाटन स्व विजय बाबु की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया तत्पश्चात इनकी जीवन चरित्र पर चर्चा करते हुए इनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने क़ा संकल्प लिया गया। विद्यालय निदेशक ने बताया कि
शिविर में आंख, कान, हृदय रोग एवं गंभीर बीमारियों से पीड़ित चार सौ से अधिक मरीजों का इलाज किया गया एवं दवाईयां दी गयी। श्री साई लाइंस नेत्राल्य पटना से आए विशेष नेत्र रोग की जाँच हेतु डॉ आलम, डॉ राकेश कुमार ने दो सौ नेत्र से संबन्धित मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्होंने बताया नेत्र रोग से संबन्धित इन सभी क़ा निःशुल्क आपरेशन, दवा एवं चश्मा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त एक सौ से अधिक गरीब बच्चों क़ा निःशुल्क नामांकन किया गया। इस मौक़े पर समाजसेवी कमला प्रसाद सिंह, अक्षय सिंह विद्यालय प्राचार्य एसएस सिन्हा, शिक्षक शशिकांत शाही, परशुराम सिंह, विद्यावती देवी रौशन झा, ऋषिकान्त शर्मा सहित सैकड़ों प्रबुद्धजनों एवं महिला पुरूष रोगी मौजूद थे।