भारत के प्रणब बर्धन और शिवनाथ सरकार ने ब्रिज में पुरुषों की युगल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. 60 साल के प्रणब और 56 साल के शिवनाथ सरकार की जोड़ी 384 अंक हासिल करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. इस स्पर्धा में चीन के लिक्सिन यांग और गांग चेन ने 378 अंक हासिल कर रजत तथा इंडोनेशिया के हेंकी लासुट और फ्रेडी इडी मोनोप्पा ने 374 अंक साथ कांस्य पदक जीता.
फाइनल 1 और फाइनल 2 में भारतीय जोड़ी ने जोरदार प्रदर्शन किया. भारत यह इन खेलों में 15वां स्वर्ण था. इसी के साथ भारत ने 1951 में दिल्ली में खेले गए पहले एशियाई खेलों में जीते गए 15 स्वर्ण पदक की बराबरी करी. ब्रिज के खेल को पहली बार एशियन गेम्स में शामिल किया गया है.