18वें एशियाई खेलों के13वें दिन (शुक्रवार) भारत को 6 पदक हासिल हुए. हॉकी, बॉक्सिंग,सेलिंग और स्क्वेस्श भारतीय खिलाड़ी पदक जीतने में कामयाब रहे. इसके साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्या 65 हो गई है. जो 2010 ग्वांगझू एशियाई खेलों में जीते गए पदकों के बराबर है. अब शनिवार को भारत की कोशिश सर्वाधिक पदक जीतकर नए रिकॉर्ड को बनाने की होगी.
शुक्रवार का दिन भारत के लिए निराशाजनक रहा. गोल्ड मेडल मुकाबले में भारतीय हाकी टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी. चोट के चलते मुक्केबाज विकास कृष्ण को सेमीफाइनल बाउट से हटना पड़ा.