सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले 18 वर्ष तक के किशोरों का उपचार एम्स ऋषिकेश में मुफ्त हो सकेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सरकार ने एम्स ऋषिकेश से मुफ्त उपचार का अनुबंध किया है।
पात्रों को 30 बीमारियों, हृदय रोग और जन्म के समय से आई विकृतियों के उपचार की सुविधा मिलेगी। एम्स ऋषिकेश के निदेशक डा. रविकांत और एनएचएम निदेशक डा. अंजली नौटियाल ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
डा. अंजली नौटियाल ने बताया कि एनएचएम के तहत सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 18 वर्ष तक के बच्चों व किशोरों की प्राथमिक जांच व स्क्रीनिंग के बाद मुफ्त उपचार की सुविधा उपलब्ध है।