अक्सर आप सभी लोगों ने सुना होगा कि दिल्ली एनसीआर में तरह-तरह के फ्रॉड होते रहते हैं इसी बीच एक नई कंपनी का नाम उभरकर सामने आया है जो कि युवकों को ऑनलाइन होम बेस्ड वर्क के नाम पर ठग रही है ताजा मामला Met-Tech कंपनी का है जोकि दिल्ली बदरपुर से यह ऑफिस चला रही है अब तक ना जाने कितने युवकों को ठग चुकी है इसके खिलाफ लोगों ने कंप्लेंट भी कराई हैं पर अब तक संतोषजनक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पा रही है यह कंपनी फोन के द्वारा लोगों से बात करती हैं और उन्हें 55 सो रुपए में 15 सो फॉर्म प्रोवाइड कराती है 1 हफ्ते के अंदर आपको यह फॉर्म फिल कर कर कंपनी को वापस करने होते हैं अगर आप इसे दिए हुए समय में पूरा नहीं कर पाते हैं तो यह लोग आपसे पैसों की डिमांड करते हैं यह लोग यूवको पर कानूनी कार्रवाई करने का दबाव डालकर उनसे पैसे निकल जाते हैं यह लोग रजिस्ट्रेशन के साथ हर किसी युवक को एक एग्रीमेंट और स्टांप पेपर भी पीडीएफ के रूप में भेजते हैं जब लोग इनसे प्रोजेक्ट ले लेते हैं और पूरा कर कर इनको सबमिट करते हैं तो यह उसमें 93% एक्यूरेसी ना होने का दावा कर कर या और कोई issue बताकर लोगों से पैसों की डिमांड करते हैं और उन्हें फर्जी तरीके के मैसेज भेजते हैं बार-बार लोगों को फोन कर कर धमकाते हैं और उन पर कानूनी कार्रवाई करने का दबाव डालकर उनसे 20000,18 हजार या 15000 की डिमांड करते हैं तो आप सब लोग सतर्क रहें और किसी भी होमबेस्वर्क को करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी ले ले आजकल युवक पैसा कमाने के लिए ना जाने कितने तरीके अपनाते हैं और इस तरह के ट्रैप में फस कर अपनी लाइफ और पैसा दोनों बर्बाद कर लेते हैं इस तरह के लोगों से हमेशा सतर्क रहना चाहिए.
-अनुराग चौधरी