राजू अरोरा,दिल्ली!! घटना रोहिणी अवंतिका मार्केट की है जहां दीपक नाम के व्यक्ति का एक लोन कंसल्टेंन्सी का आफिस है। दीपक प्रधानमंत्री रोजगार लोन का अनलाइन फार्म भरते हैं। यदि ग्राहक फार्म खुद न भर सके तो फार्म भरने का मामूली शुल्क भी लिया जाता है। किन्तु कुछ एनजीओ वालों ने उसे अपने जाल में फसा लिया और ठगी करने की कोशिश की गयी। खुद को एनजीओ का सदस्य बताने वाले पुलिस का हवाला देकर दीपक से 50 हजार रुपये की मांग करने लगे। किन्तु ठग ठगी करने में कामयाब नहीं हो सके मामले की खबर “दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा” के सदस्यों को लगी तब मोर्चा के सदस्य दीपक की मदद के लिए पहुंचे और ठगों को बैरंग लौटना पड़ा। दिल्ली क्राइम लोगों से अपील करता है इस तरह के ठग आपके संपर्क मे आयें तो पुलिस को सूचित करें।