मुज़फ्फरनगर जिला निर्वाचन कार्यालय पर आज एडीएम प्रशासन अमीत कुमार द्वारा मीडिया को ईवीएम मशीन के बारे में ट्रेंनिग व जानकारी दी और बताया कि पहली और अबकी ईवीएम मशीन में काफ़ी अंतर है अबकी दफा ईवीएम मशीन से जब आप प्रताक्षी को वोट देने वाले निशान को दबाएंगे तो एक दूसरे बॉक्स के अंदर मतदाता को जिसको वोट दिया है। उसका चुनाव चिह्व व वोटिंग नम्बर पर्ची पर मशीन से निकलेगा जो मशीन में लगे हुए बॉक्स में इखट्टा होगा जिससे फर्जी मतदान का कोई भरम नही फैल सकता वही मतदान खत्म होने के बाद इखटटी पर्चियों को शील बन्द करके रिकॉर्ड के लिए रख दिया जाएगा और मत इखहटा हुई मशीन को स्ट्रोंगरूम में शील्ड कर दिया जाएगा वही एडीएम अमित कुमार ने बताया की अबकी दफा चुनाव आयुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया है।
पितहाशिन8 अधिकारी को मतदान स्थल पर पहली शाम को सिक्योरिटी के साथ जहाँ जिस स्कूल में मतदान होगा रात को वही पर रहना खाना सोना होगा,जिससे कोई पीठासीन अधिकारियों पर ईवीएम मशीन में छेड़छाड़ का आरोप ना लगा पाए, वही अगर कोई पीठासीन अधिकारी ऐसा नही करते पाया गया तो उस को तुरन्त सस्पेंड व कारागारिय कार्यवाही की जाएगी।
वही एडीएम अमित कुमार ने बताया कि ईवीएम मशीनों से कर्मचारियों को ट्रेनिग देने के लिए बाहर से इंजीनियर आये हुए है जो ट्रेनिग दे रहे है उसके बाद 20 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक पूरे मुज़फ्फरनगर जिले के मतदाताओं को ग्राउंड जीरो पर ईवीएम मशीनों से पीठासीन अधिकारी व पुलिस फोर्स की सुरक्षा में मत डालने के बारे में सिखाया जाएगा ,जिससे मतदाता भृमित ना हो और मत प्रतिशत भी पड़े व मत बेकार ना हो और उसे मतदाता को पता भी लगे कि उसने सही मतदान किया है इसी तरह एडीएम प्रसासन अमित कुमार द्वारा काफी जानकारी ओर ट्रेनिंग भी मीडिया को दी गयी
-अनुराग चौधरी