अवनेश कुमार, एटा!! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा स्वप्निल ममगाईं के निर्देशन में अवैध शस्त्र निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जैथरा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते हुये एक शातिर असलहा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
घटनाक्रमानुसार दिनांक 09.07.2019 को थाना जैथरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर छापेमारी के दौरान परौली गाॅव के बम्बा नहर के पास झोपड़ी में छिपकर अवैध हथियारों का निर्माण करते हुये एक अभियुक्त को समय प्रातः करीब 05.30 बजे गिरफ्तार किया गया है, तथा एक अभियुक्त मौके से भाग निकला। गिरफ्तार अभियुक्त की जामातलाशी तथा मौके से 11 तमंचे 315 बोर, 3 पौनिया 315 बोर, 1 तमंचा 12 बोर, 1 अर्द्धनिर्मित तमंचा तथा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं। सख्ती से पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अपने फरार साथी के साथ व्यक्तिगत लाभ के लिए अवैध शस्त्रों का निर्माण करके बेचने का काम करता है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जैथरा, एटा पर मु0अ0सं0- 229/19 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपताः-
1- विजय प्रताप पुत्र भगवान सिंह निवासी परौली थाना जैथरा एटा।
फरार अभियुक्त का नामपताः-
1. दीपक पुत्र रामदीन निवासी परौली थाना जैथरा एटा।
बता दें- अभियुक्त विजय प्रताप पुराना अपराधी है उस पर पहले भी करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज़ हैं
बरामदगी का विवरणः-
1- 16 अवैध तमंचे
2- भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण।