संवाददाता-अश्विन यादव!! एकता सेवा सिमिति ट्रस्ट की ओर से दुतिया रक्त दान शिवर का आयोजन। टीमिट कॉलेज दिल्ली रोड मुरादाबाद, के केम्पस में किया गया जिसमे में 120. स्टूडेंट. ओर कई महानगर वासियो ने रक्त दान किया जिसमे मुख्या सहयोगी टिमटिम कॉलेज के डायेरक्टर पराग व HDFC बैंक से रहे अध्यक्ष अंचित अग्रवाल व दीपाली अग्रवाल, हर्षित, हिमांशु, समाज सेवक जगु बोहरा व दिव्या भावना सिंह, चंचल, आकनकचया, उषा, हितेश इरफान, आदि सभी लोगो ने इस शिवर का आयोजन किया, ये सभी लोग शिवर में उपस्थित थे अंचित जी का कहना है की जगु बोहरा ने भी रक्त दान किया और हमारी सस्था भी समाज के छेत्र में कई सारे काम करने जा रही है।