श्रीकान्त निषाद/उन्नाव!! दही चौकी स्थित हिंदुस्तान पैट्रोलियम गैस प्लांट का टैंकर लीकेज हो जाने से आग लग गई आग की घटना सुबह 9:00 बजे लगभग कि सूचना ।लोगों में हड़कंप मच गया। आसपास के क्षेत्र के लोगों को तत्काल वहां से हटाया गया। पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई ।पहुंचे फायर विकेट आग बुझाने का पूरा प्रयास कर रही है सभी फैक्ट्रियों को बंद करवा दिया गया है वहां के आस-पास के गांव को जिला अधिकारी महोदय तत्काल खाली करने के लिए आदेश कर दिया। जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे यह समय भीषण बुखार की चपेट में आ गए हैं इसके बावजूद भी सूचना पाते तत्काल मौके पर पहुंचे पहुंचकर सभी लोगों को आगाह किया कि आसपास के गांव तत्काल खाली कराए जाएं सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए जिससे कोई अप्रिय घटना न कर सके पुलिस अधीक्षक माधव प्रशांत वर्मा सूचना पाते अपने दल बल के साथ वहां पर सभी पुलिस चौकी व थानों की पुलिस बुला ले जिसमें की सभी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गयी है सुरक्षित रखने के लिए हमारी पुलिस फोर्स तैयार है पूरी कढ़ाई साथ नजर रखे हुए है फाइट ब्रिगेड गाड़ियां आग बुझाने में कार्यात, है जल्दी-जल्दी आग में काबू पाया जाएगा घटना के जैसे ही सूचना आला अधिकारियों को मिली उन्नाव के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे चारों तरफ से घेराबंदी कर ली गई है जिससे कोई घटना न घट सके।