पुष्कर सिंह, नहटौर/उत्तर प्रदेश!! दिल्ली में आयोजित मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दलित युवक अभिषेक कुमार को क्षेत्रीय बसपा सांसद ग्रीशचन्द ने पुरूस्कार देकर उसकी हौसला अफजाई की। नहटौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुम्हारपुरा निवासी अभिषेक कुमार ने दिल्ली में आयोजित मैराथन दौड़ में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। दलित युवक द्वारा मैराथन दौड़ में नाम रोशन करने का पता लगने पर क्षेत्रीय बसपा सांसद ग्रीशचन्द, बसपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, मण्डल कोर्डिनेटर दीपक कुमार, जिला उपाध्यक्ष इसरार नबी, नहटौर विधानसभा अध्यक्ष नरेश फौजी सहित अनेक बसपाईयों के साथ अभिषेक कुमार के कुम्हार पुरा स्थित घर पहुंचे और उसे पुरूस्कार देकर उसकी पीठ थप थपाई। इस अवसर पर ग्रीशचन्द ने कहा कि दलित समाज में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन भाजपा सरकारों में दलित समाज का शोषण किया जा रहा है। दलित प्रतिभाओं को सहूलत मुहैया नहीं कराई जा रही। यदि दलित प्रतिभाओं को सहूलत मिले तो वह देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करने का दम रखते है। उन्होने दलित समाज से अपने बीच छिपी प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए उनका सहयोग करने पर जोर दिया।