शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! उत्तर प्रदेश हरदोई निवासी बेधड़क पुत्र श्रीपाल ग्राम सुहागपुर थाना व तहसील शाहाबाद हरदोई जो दिनांक 23 अक्टूबर 2019 को प्रातः 10:00 बजे अपने घर से से गायब है जो कि मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं, तथा बोलने में असमर्थ हैं, जिसकी थाना शाहाबाद में गुमशुदगी दर्ज है! परिवार के लोग गंभीरता से परेशान है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है, बताते चलें कि शाहाबाद में फोटोकॉपी की दुकान पर एक सरदार के साथ देखा गया था,लोगों ने बताया कि इसके बाद कहां चला गया अभी तक किसी को कोई अनुमान नहीं है इस मामले को लेकर थाना प्रभारी भी मदद करने में असमर्थ हैं! उम्र 25 वर्ष लगभग, रंग साफ सुथरा,चेहरा लंबा,शरीर दुबला, आंख,कान,नाक कद, औसत लंबाई 5.6 फुट पहनावा गुलाबी शर्ट,प्लेन काली पेंट,पैरों में काली चप्पल पहने हुए हैं,जो बोलने में असमर्थ है यह किसी भी सज्जन व्यक्ति को कोई भी पता चले तो हमारे निम्नलिखित नंबरों पर सूचना देने का कष्ट करें!
तलाश करने वाले को 10000 का इनाम मिलेगा!
श्रीपाल ग्राम सुहागपुर थाना शाहाबाद जिला हरदोई
संपर्क सूत्र-9621563536,8736068814
थाना शाहाबाद हरदोई संपर्क सूत्र:-9454403568