शिवम शर्मा!! शाहजहांपुर के सामाजिक कार्यकर्ता फकीरेलाल भोजवाल ने संभल में सिपाहियों को मार कर भागने वाले कैदियों की सूचना देने वालों को एक लाख रुपए ईनाम देने की घोषणा की, साथ ही उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलक्ट्रेट मेंं अनशन भी किया।
सामाजिक कार्यकर्ता फकीरेलाल भोजवाल ने कहा कि इस वक्त अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। सरकार अपराधियों पर अंकुश लगा पाने में फेल हो गई है। बोले कि रामराज्य की बात होती है, हालात रावणराज्य से भी बुरे हैं। कहा कि संभल में सिपाहियों की हत्या कर भाग जाने वाले कैदियों को अब तक पुलिस पकड़ नहीं पाई है। जगह-जगह पुलिस पिट रही है। पुलिस में मलाईदार पदों पर बैठे लोग लापरवाह बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी कोई संभल में सिपाहियों की हत्या करने वालों का सुराग देंगे, उसे वह एक लाख रुपए का ईनाम देंगे। बोले कि जब तक अपराधी पकड़े नहीं जाएंगे, तब तक वह अनशन करते रहेंगे।