शिवम शर्मा!! अल्हागंज क्षेत्र के बिचोला गांव में स्थित तालाब के किनारे शौच करने गए ग्रामीण की तालाब में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीण की तालाब में डूब कर मौत होने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार राजपाल पुत्र राधेश्याम उम्र 45 वर्ष निवासी विचोला सांस का मरीज था। गुरुवार की सुबह 4 बजे मृतक शौच के लिए गांव के उत्तर दिशा में स्थित तालाब की तरफ गया हुआ था, लगभग सुबह के 6 बजे जब गांव के लोग खेतों की तरफ जा रहे थे तो राजपाल का शव तालाब में उतराता देखा। ग्रामीणों ने गांव के अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी। राजपाल की मौत की सूचना पर तमाम ग्रामीणों की तालाब के किनारे भीड़ लग गई। वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया। ग्रामीणों द्वारा मृतक के शव को बाहर निकाला गया। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मृतक की पत्नी व बच्चे रो-रो कर हाल बेहाल हो गए।