संवाददाता-शिवम शर्मा!! शाहजहांपुर जिले में बुधवार शाम से शुरू हुई बरसात गुरुवार सुबह तक होती रही। इस दौरान 101 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के चलते खेत खलिहान तालाब भर गए हैं। तापमान भी 28 डिग्री अधिकतम रिकॉर्ड किया गया है।
शाहजहांपुर में बुधवार शाम से बरसात शुरू हुई थी, इसके बाद बारिश पूरी रात नहीं रुकी। बेहद तेज हुई बरसात के कारण शाहजहांपुर शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। कलान कस्बे में तो पंपिंग सेट से घरों और दुकानों में भरा पानी बाहर निकालना पड़ा। पुवायांं कस्बे में भी जलभराव रहा, वहां तहसील परिसर में अभी तक पानी भरा हुआ है। वादकारियों को और अधिवक्ताओं को तहसील जाने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह से तिलहर में भी जलभराव की दिक्कत रही। बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं, धान रोपाई का काम बहुत तेजी से चल रहा है।