सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक तेज रफ़्तार kuv 100 जो की कप्तानगंज के तरफ से आ रही थी। अचानक बेलवा तिवारी गाँव के पास एक घर में घुस गयी जिससे दो आदमी कि मौके पर मृत्यु हो गई गनीमत थी कि घर के बाकी सदस्य घर से बाहर थे। मौके पर घुघली थानाध्यक्ष , चौकि इंचार्ज अपनी टीम के साथ पहुचकर मृतकों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिए तथा जांच पड़ताल किया जा रहा है। मौके पर पहुंची घुघली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है । -पल्टू मिश्रा