प्रदीप जायसवाल/मिर्जापुर!! उत्तर प्रदेश मिर्जापुर में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत गुरुवार को स्थानीय कुल 52 जोड़े एक दूजे के हुए। इस सामूहिक विवाह योजना में मुस्लिम वर्ग के 4 जोड़ों का निकाह भी संपन्न हुआ। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी रामविलास यादव ने कहा कि शासन की तरफ से मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या बिवाह योजना से गरीबों को बेटियों की शादी के लिए जो सहायता दी जा रही हैं वह मानवीय आधार पर कमजोर तबके के लोगों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। इस मौके पर प्रतिनिधि बीरेंद्र यादव ने कहा शासन द्वारा सामूहिक विवाह से गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने का एक अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर तबकों के लिए सामूहिक विवाह योजना समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का शासन का अच्छा प्रयास है। उन्होंने सभी नवबिबाहित जोड़ों को उनके सुखमय एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अजय सिंह,अनिल सिंह, रामजी गिरी, रबिकान्त उपाध्याय, बिनोद राय, रबीन्द्रनाथ राय,सतीश राय, बिमलेश राय, टी०एन० गुप्ता, हरिशंकर प्रधान, रजनीकांत पांन्डेय गुलाब राम, इम्तियाज खां, नदीम खां, थानाध्यक्ष शैलेश सिंह यादव, एस आई नन्दलाल कुशवाहा सदलबल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रामजी गिरी ने किया।