मनीष गुप्ता/बभनान बस्ती!! बभनान मे अनियमितता बरतने पर नर्सिग होम सील। बभनान मे अनियमितता बरतने पर नर्सिग होम सील बभनान। हरैया चौराहे पर संचालित निजी अस्पताल को प्रशासन के टीम ने सील कर दिया। जांच के दौरान अस्पताल मे अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर, एक्सरे मेडिकल स्टोर व पैथोलॉजी का संचालन हो रहा था। इसके अलावा खुले मे बायोमेडिक वेस्ट का निस्तारण किया जा रहा था। इस मामले मे एसडीएम के निर्देश पर एसीएमओ डाॅ सीएल कत्रौजिया ने मेडिकल कालेज के संचालक के खिलाफ तहरीर दी है। ज्वांइट मजिस्ट्रेट एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा व एसीएमओ डाॅ सीएल कनौजिया सहित स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम बृहस्पतिवार को बभनान कस्बे मे पहुंची।जांच अधिकारी हरैया तिराहे पर स्थित पंडित श्याम सुंदर मेमोरियल हास्पिटल पर जा पहुंचे।