राज्य सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान दिनांक 18 दिसंबर को नारी स्वालंबन सम्मेलन का आयोजन नेहरू स्टेडियम बिजनौर में किया गया जिसमें लगभग 5000 महिलाओं ने प्रतिभाग किया भारत माता का मानचित्र एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की रंगोली भी तैयार कराई गई।महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत अंतर्गत जनपद में विभिन्न श्रेणी में निम्न प्रकार पुरस्कृत एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान की
आंगनबाड़ी केंद्रों पर गठित बेटियां क्लब को एक साइकिल और खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किट दिया गया जनपद में ऐसे कुल 20 बेटियां क्लब को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। ऐसे विद्यालय जिन से छात्राओं की उत्तरीण प्रतिशत शत प्रतिशत रहा है तथा जिनका एकेडमिक रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है ऐसे 5 विद्यालयों को प्राथमिक स्तर एवं उच्च प्राथमिक स्तर को क्रमशः प्रत्येक को 10000 एवं ₹15000 की प्रोत्साहन राशि बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत दी गई।
ऐसे विद्यालय जिन से छात्राओं की उत्तरीन प्रतिशत शत प्रतिशत रहा है तथा जिनका एकेडमिक रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है ऐसे 4 माध्यमिक विद्यालयों को 20 हज़ार की प्रोत्साहन राशि बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत दी गई। हाई स्कूल उत्तरीन करने वाली 10 मेधावी छात्राओं को ₹5000 की प्रोत्साहन राशि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदान की गई
इंटरमीडिएट कक्षा में उत्तरीण करने वाली 10 मेधावी छात्राओं को ₹5000 की धनराशि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की गई
जनपद की मेधावी छात्रा रिमझिम अग्रवाल द्वारा प्रदेश में टॉप किए जाने पर ₹20000 की धनराशि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर आयोजित निबंध, स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कुल 99 छात्राओं को क्रमशः 1000, 600 एवं 400 रुपए की धनराशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की गई
इसी कार्यक्रम के साथ साथ स्वयं सहायता समूह के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु प्रस्तावित मेगा कैंप के संबंध में रिवाल्विंग फंड, सामुदायिक निवेश फंड, ग्राम संगठन स्टार्टअप कॉस्ट, लाइवलीहुड फंड, जोखिम निवारण निधि में कुल ₹16296000 की धनराशि की स्वीकृति भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अटल कुमार राय ने कहा कि नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान का शुभारंभ 20 नवंबर को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से प्रदेश के समस्त जनपदों में किया गया था कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग महिला कल्याण विभाग पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों की महिलाओं ने घर घर जाकर महिलाओं के संबंध में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी महिलाओं को दी और 16 17 दिसंबर को प्रत्येक ब्लॉक में कैंप आयोजित किए गए आज समापन समारोह के अवसर पर उन्होंने कहा कि नारियों को सशक्त करने के लिए सभी मिलजुलकर संकल्प लें सभी योजनाओं के बारे में महिलाएं जाने महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति सचेत हो ताकि उनका सशक्तिकरण हो सके
कार्यक्रम में जिला अधिकारी अटल कुमार राय मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण मिश्र परियोजना निदेशक विजय प्रकाश श्रीवास्तव जिला कार्यक्रम अधिकारी दीप्ति भार्गव जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह महिला आयोग की सदस्य अवनी सिंह चांदपुर विधायक कमलेश सैनी प्रदेश महिला मोर्चा भाजपा के महामंत्री डॉ रश्मि रावल क्षेत्रीय मंत्री भाजपा डॉक्टर रचना पाल जिला विद्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सहित जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं अध्यापक अध्यापिका ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका है आशा एएनएम सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन निधि शुक्ला एवं सुधांशु वत्स ने संयुक्त रूप से किया।
-पुष्कर सिंह