घुघली उत्तरप्रदेश: (पलटू मिश्रा) दिनांक 07/10/2018 को स्थानीय SO की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मान समारोह टी डी मेमोरियल इंटरमीडिएट कालेज में 25 से ज्यादा दिल्ली क्राइम प्रेस के कार्यकर्ताओं को मैडल पहनाकर सम्मानित किया तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्य करने के प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए सहयोग की बात कही और संदेश भी दिया कि हर नागरिक को जागरूक होना अति आवश्यक है
इस मौके पर मुख्य अतिथि दिल्ली से टीम लीडर श्रीमती ज्योति चौहान (जिला सलाहकार)तथा उनके सहयोगी श्री राम फल मौर्य(जिला सलाहकार) मानवाधिकार के प्रतिनिधि के साथ स्थानीय ग्राम प्रधान ने भी इस कार्यक्रम में उपस्थिति रहे 100 से भी ज्यादा लोग मीटिंग को सुनकर समझकर लाभन्वित हुए! इस तरह पुलिस एवं संगठन मिलकर भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिये जनता को संदेश दिया!