संदीप उपाध्याय/गढ़ी पुख्ता!! बृहस्पतिवार सुबह करीब 11:00 बजे गढ़ी पुख्ता थाना प्रांगण में एक पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सीओ अमित सक्सेना ने बताया कि महाशिवरात्रि का पर्व वह जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण इस पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया है जिससे आप शांति व्यवस्था बनाए रखें आदि अनेकों जानकारी उन्होंने दी उसके बाद उन्होंने बताया कि आजकल देखने को मिल रहा है साइबर अपराध बहुत ज्यादा हो रहे हैं अपराधी अक्सर आपको किसी तरह का लालच देकर अपना शिकार बनाते हैं जिनसे आप उनके बहकावे में आ जाते हैं और उन्हें अपनी निजी जानकारी दे देते हैं जैसे एटीएम कार्ड के सीरियल नंबर फोन पर आया हुआ ओटीपी आदि अनेकों जानकारियां है जो आप उन्हें साझा कर देते जिससे आप उनका शिकार बन जाते हैं और आपके अकाउंट से बैलेंस कट जाता है साथ ही उन्होंने बताया कि आप अपना एटीएम कार्ड पर प्रिंटेड सीवीवी नंबर पिन नंबर किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें एटीएम बूथ में ट्रांजैक्शन के समय यह सुनिश्चित कर लें कि कोई अनजान व्यक्ति वहां पर मौजूद ना हो ट्रांजैक्शन के समय एटीएम पिन नंबर को छिपाकर अंकित करें तथा किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा फोन के माध्यम से आपकी निजी जानकारी पूछताछ पर साझा न करें सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचलन के तहत इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि अपनी निजी जानकारी को या तो सोशल नेटवर्किंग साइट पर साझा करने से बचें या इसको प्राइवेट रखें किसी भी ऐप को इंस्टॉल करते समय ट्रंप एंड कंडीशन का भली-भांति अवलोकन कर ले इसके पश्चात ही प्रक्रिया को पूरी करें इस दौरान सीओ अमित सक्सेना, चेयरमैन अली हसन, सुकुमाल सिंह सभासद, फरहान खान प्रधान प्रतिनिधि, नीरज जैन, प्रदीप संगल, नवाब कुरैशी, बब्बल कुरेशी, मनीष, तस्लीम, सचिन, रामपाल गिरी सभासद, गुल्लू शर्मा सभासद, सद्दाम, मेहरबान आदि कस्बे के गणमान्य लोग व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।