शिवम शर्मा,शाहजहांपुर!! पहले तो बेटों ने बूढ़ी मां की बहुत सेवा की और उसके बाद उनसे मकान अपने नाम करा लिया। बैनामा होते ही जन्म देने वाली मां पराई हो गई, बेटों और बहुओं ने मिलकर बूढ़ी अम्मा को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया, अब वृद्धा कलक्ट्रेट के चक्कर लगा रही हैं।
गुरुवार को वृद्धा डीएम ऑफिस के बाहर बेंच पर बैठी थीं। इसी दौरान वहां से निकले डीएम इंद्र विक्रम सिंह वृद्धा को देख कर रुक गए। डीएम ने वृद्धा से समस्या पूछी तो वह रो पड़ी और बेटों की करतूत के बारे में बताया। इस पर डीएम ने तत्काल एडीएम फाइनेंस को बुलाया और बुजुर्ग महिला की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए। अब एडीएम बुजुर्ग महिला से पूरे मामले की जानकारी कर जल्द ही बूढ़ी मां के बेटों को बुलाएंगे।