पुष्कर सिंह, नहटौर!! नगर के डाकखाने में आधार कार्ड बनवाने के लिए सेकड़ो उपभक्ताओ का घन्टो खड़े होने के बाद भी आधार कार्ड नही बन रहा है जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डाकखाने के कर्मचारी डाकघर में स्टाफ कम होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे है। जहा एक ओर केन्द्र सरकार बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक को उसका आधार उसकी पहचान बता रही है, और आधार से लोगो को जोड़ने के लिए बैंक व डाकघरों में आधार बनाने हेतु मशीने लगवा रही है वही डाकघरों में लोगो को कई दिन धक्के खाने के बाद भी उनका आधार नही बन रहा है। इसी के चलते नगर नहटौर के मुख्य डाकघर पर पिछले एक माह से आधार कार्ड बनाने का काम हो रहा है मगर यह काम केवल नाम मात्र को हो रहा है। मुन्नी, संगीता, पारुल, काले, हनीफ, राहुल, पुष्कर, पारस, सुनीता, हिम्मत, केशव, राम कुमार, विनीत कुमार, ब्रजवीर सिंह आदि दर्जनों लोगों ने बताया की उन्हें अपने आधार कार्डो में सांशोधन कराना है और बच्चों के नए आधार कार्ड बनवाने है मगर कई दिन चक्कर काटने और घण्टों खड़े रहने के बावजूद भी उनका अभी तक कोई काम नही हो पा रहा है जिससे वह सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित है। मालूम हो कि लगभग एक वर्ष पहले आधार कार्ड बनाने का काम सरकार ने प्राइवेट हाथों में दे रखा था। मगर कुछ आधार कार्ड बनाने वाली संस्थाओं ने आधार कार्ड बनाने में लापरवाही बरती तो सरकार ने आधार कार्ड बनाने की जिम्मेदारी सरकारी संस्था बैंक व डाकघरों में दे दी। मगर यह लोग स्टाफ कम होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते है। नगर के डाकघर के पोस्ट मास्टर संजीव कुमार ने बताया की डाकघर में स्टाफ की काफी कमी है फिर भी हम सुबह दस बजे से एक बजे तक आधार की फीस जमा करते है और उसके बाद आधार कार्ड बनाने का काम शुरू किया जाता है कभी कभी तो शाम को सात बजे तक आधार कार्ड बनाने व संशोधन का काम किया जा रहा है।