मुकेश कुमार सैनी/उत्तर प्रदेश!! एक ट्रैक्टर ट्राली लकड़ी भरकर कुमखिया की ओर जा रहा था बल्ला नगला अबरार निवासी अपने 13 वर्षीय बच्चे के साथ बाइक पर जोकर का कट्टा लेकर अपने गांव जा रहे थे बल्ला नंगला झाल के पास जैसे ही उन्होंने ट्रैक्टर ट्राली से साइड ली उनका जोकर का कट्टा ट्राली की लकड़ी में फंस गया जिससे उनका 13 वर्षीय पुत्र कट्टे के साथ ट्राली के नीचे गिर गया नीचे गिरने पर ट्राली का पिछला पहिया बच्चे के सर पर चढ़ गया जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई मौत की खबर सुनकर थानाध्यक्ष सूर्य प्रताप मौके पर पहुंचे और शव को पीएम के लिए भेज दिया।