नवनीत सैनी/चित्रकूट!! चौकी प्रभारी सीतापुर रामवीर सिंह ने योगेशकुमार को राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर के सामने दैनिक चर्चा आज के पत्रकार को मारा तमाचा। चौकी ।प्रभारी रामवीर सिंह इस समय जिले की चर्चा में सर्व प्रथम स्थान प्राप्त है। क्षेत्र में इतनी दहशत फैली हुई है कि किसी के साथ कभी भी कोई घटना कर दे और इनके खिलाफ उच्च अधिकारी कोई भी एक्शन लेने को तैयार नहीं है क्योंकि इन्होंने उच्च अधिकारियों के पास अपनी इतनी अच्छी पैठ बना ली है कि चाहे किसी का हाँथ तोड़े चाहे किसी को घर में घुसकर मारे चाहे अवैध शराब, सट्टा, का कारोबार खुलेआम चल रहा है इनके खिलाफ डीआईजी आई जी और जितने भी उच्च अधिकारियों से शिकायत करो कोई कार्यवाही का असर नहीं पड़ता क्योंकि जिले के पुलिस विभाग के मुखिया का संरक्षण प्राप्त है।