कुशीनगर: (महमूद आलम)
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे फिर दिखा जनता प्रतिनिधि की शक्ति और तोड़ दिया गरुर
एक बार फिर ब्लाक प्रमुख के चुनाव में जनता ने बढ़-चढ़ मतदान किया और यहाँ बताया की जो जनता कुर्सी पर बैठा सकती है वही जनता कुर्सी से उतार सकती है।
पड़रौना क्षेत्र विष्णु पुरा ब्लाक में ब्लाक प्रमुख का पहले चुनाव हुआ था जिसमें गोल्डी को ब्लाक प्रमुख चुना गया था । लेकिन उसका काम बिल्कुल नाकारात्मक निकला जिससे सारे सदस्य उनके खिलाफ हो गए और सदस्यता समाप्त हो गई । जिसके कारण पुनः मतदान हुआ जिसका परिणाम लल्लन यादव के पक्ष में गया । मतदान के दौरान कुल 124 वोट पड़े जिसमें से लल्लन यादव को 92 वोट मिले । इस प्रकार बहुमत से जीत मिली और विष्णु पुरा ब्लाक के ब्लाक प्रमुख बने ।