बिजनौर। जिले में बुधवार को रिमझिम बारिश हुई। इस बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है। कई जगहों पर ओला भी देखने को मिला। इस बारिश से गेहूं की फसल को काफी फायदा हुआ। बच्चों ने बारिश के चलते खूब मनोरंजन लिया। कई दिनों से किसान चाहता था कि जिले में हल्की बारिश हो जाए, जिससे सर्दी बढ़े और रबी की फसल की पैदावार सुधरे। सुबह से ही तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई तथा बाद में बारिश तेज होने के साथ ओलावृष्टि भी हुई, जिससे बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है। वहीं बारिश के कारण कई क्षेत्रों की बिजली आपूूर्ति भी बाधित हो गई। जिले में बुधवार को लगने वाला बाजार भी बारिश व ओलावृष्टि से प्रभावित हुआ। किसानों का मानना है कि अगर इससे अधिक बारिश हुई तो किसानों को लाभ की जगह हानि उठानी पड़ सकती है।
रिपोर्ट- गोपाल सिंह
जोनल एडवाइजर
Dcp bvc856758