विमल गौतम/इटावा!! अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मागदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में एसओजी इटावा एवं थाना चौबिया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड में 25000 रु0 के ईनामियां एवं 10 वर्ष से फिरौती हेतु अपहरण के अभियोंग में वाछिंत 01 अभियुक्त घायल एवं गिरफ्तार तथा कब्जे से 01 मोटरसाइकिल, 1 तमंचा 315 बोर, 2 कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. बृजमोहन पुत्र काशीराम निवासी पडुवा थाना सिविल लाइन जनपद इटावा
अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0स0 259/2010 धारा 364(a) भादवि थाना जसवंतनगर जनपद इटावा
2. मु0अ0स0 41/2020 धारा 307 पुलिस मुठभेड,504 भादवि व 12/14 द0प्र0 क्षेत्र अधि0 थाना चौबिया जनपद इटावा
3. मु0अ0स0 42/2020 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना चौबिया जनपद इटावा
बरामदगी –
1. 01 अपाचे मोटरसाइकिल न0 यूपी 16 बीजे 2290
2. 01 तमंचा 315 बोर
3. 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
4. 01 खोखा कारतूस
पुलिस टीम –
प्रथम टीम-सत्येन्द्र सिहं यादव प्रभारी एसओजी इटावा मय टीम।
द्वितीय टीम-जीवाराम यादव प्रभारी निरीक्षक थाना चौबिया मय टीम।