राजाराम गुप्ता/पलटू मिश्रा!! दिनांक 3-12-2019 दिन मंगलवार को सुबह 07 बजे दिल्ली क्राईम प्रेस कि टीम व बजरंग दल के कार्यकर्ता प्राथमिक विद्यालय पकड़ीहवा टोला बारीगावं में गए लेकिन उस स्कूल में कोई अध्यापक लोग उपस्थित नहीं थे। वहां पर ताला लगा हुआ था लेकिन एक टीचर साहिबा 8.55 बजे सुबह आई थी और एक एप्लीकेश बिना लिखकर गांव में चली गई। गांव में किस काम से गई किसी को कुछ नहीं मालूम था। लेकिन उस स्कूल में किसी बाहर के स्कूल का बच्चा प्राथमिक विद्यालय में आ कर के किसी अंजू लता सिंह सहायिका टीचर के लिए एप्लीकेशन लिख रहा था। जिसक वीडियो भी है और इस प्राथमिक विद्यालय पकडि़हवा टोला बारी गांव के स्कूल में आपको इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि यहां पर कितना अच्छा साफ सफाई है और लोग सरकार को दोष देते हैं कि इनकी सैलरी नहीं बढ़ाई जाती है सैलरी के लिए टीचर धरना प्रदर्शन करते हैं। लेकिन बच्चों को पढ़ाने के लिए कोई टीचर धरना प्रदर्शन नहीं करता कि बच्चों को स्कूल में अपने टाइम से आकर पढ़ाया जाए।