सौरभ त्यागी/मंडावर!! थाना मंडावर क्षेत्र के एक गांव के जंगल में अज्ञात युवती का गला रेत कर हत्या कर दी गई, जिसका पुलिस ने पंच नामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रतनपुर रियाय निवासी मुनेन्द्र सिंह व हुक्म सिंह निवासी रानी पुर ने नहर के पास खेतों को पानी चलाने के लिए नाली बना रखी है, खेत स्वामी आज बृहस्पतिवार की दोपहर अपने खेतों पर घुमाने गया तो शव देख घबरा गया जिसकी ग्रामीणों को साथ ले पुलिस को सूचना दी। किसी अज्ञात ने एक युवती का गला रेत कर हत्या कर दी। युवती ने काले रंग की जिंस, क्रीम कलर की जैकिट,नीले कलर का स्वाटर, हल्के लाल रंग के सैंडल पहने हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर अधिकारियों को सूचना दी, मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान संजीव त्यागी, पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मी निवास मिस्रा,सीओ सिटी कुलदीप कुमार गुप्ता,फैरैन्सिक टीम, डॉग स्क्वायड टीम ने मौका मुआयना किया, डॉग स्क्वायड टीम ने डॉग को आस पास खेतों में घुमाया गया। पुलिस ने आस पास के जुम्मेदार व्यक्तियों को बुला पहचान करने की कोशिश की गई, मगर पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने पंच नामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर जिला अस्पताल भिजवाया।