मोहित कुमार/हरिद्वार!! राजा बिस्किट कंपनी के पुलिस चेक पोस्ट के मात्र 30 मीटर पे तीन चार दंबगो ने मिलकर एक युबक को किया बुरी तरह जख्मी। मामला थाना सिडकुल छेत्र का है। सुबह-सुबह कंपनी जाते एक युबक जिसका नाम अभिषेक कुमार पुत्र सोमपाल सिंह निवासी ग्राम हरिनगर पोस्ट-पुरकाजी जिला मुजफरनगर है। हॉल निबासी रावली महदूद बहादुराबाद हरीद्वार में रहता है। बह सुबह 7 बजे अपनी कंपनी में काम करने के लिए राजा बिस्कीट कंपनी के चेक पोस्ट के सामने वाले रस्ते से जा रहा था। वही पर एक चाय की दुकान लगा रहे राकेस कुमार का पुत्र जिनके नाम विशाल ब मोहित है। वो अपनी दुकान पर कहीं से मोटर साइकिल से आ रहे थे और पीड़ित उनके आगे पैदल चल रहा था। अचानक पीछे से पीड़ित के टक्कर दी पीड़ित ने उहने गाड़ी को देकर चलने को बोला तो बस इतनी सी बात पर दंबगो ने पीड़ित पर लाठी-डंडों की बरसात कर दी जिसमे दबंगो के पिता राकेश कुमार ने भी अपने बेटों के साथ मिलकर पीड़ित को बुरी तरह मार-मार कर जख्मी कर दिया। मौके पर पहुंची थाना सिडिकुल की चेतक जिस पर सिपाई चंद्रमोहन ब साथी हरीश कुमार के साथ मौके पर पहुँच कर हालात को काबू में किया और पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करा दबंगो को थाने भेजा।